निक्षय मित्र ने किया 25 टीबी रोगियों को न्यूट्रिशन सर्पोट के रूप में राशन का वितरण
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को जिला क्षय रोग निवारण केन्द्र पर निक्षय मित्र बने ओम प्रकाश कुमावत (कुमावत इलेट्रिकल्स) द्वारा जिले के 25 टीबी रोगियों को न्यूट्रिशन सर्पोट के रूप में दाल, सोयाबडी, दलिया, तेल इत्यादि का वितरण किया गया। यह सुविधा उक्त 25 मरीजों को 6 माह तक दी जावेगी।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. कुलदीप मीना ने निक्षय मित्र बने ओम प्रकाश कुमावत का अभिनन्दन किया एवं उनके इस कार्यक्रम में जुड़ने की सराहना की। साथ ही डॉ. कुलदीप मीना ने कहा की जिले में और भी कोई व्यक्ति इस योजना से जुड़ना चाहता हैं तो निक्षय पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर टीबी रोगियों की मदद कर सकता हैं।
इस दौरान डॉ. योगेश शर्मा, धीरेन्द्र सिंह आसावत, शैलेन्द्र भारद्वाज, विशाल शर्मा, भैरूप्रकाश शर्मा, नरेश गौतम, मुस्तकीम बेहलीम, रजत, आदि उपस्थित रहें।