मध्य प्रदेश

डॉ.श्याम बिहारी का जीवन हम सबके लिए एक प्रेरणा स्त्रोत के रूप में उदाहरण रहेगा : ज्योतिरादित्य सिंधिया

भिण्ड.ShashikantGoyal.@www.rubarunewsworld.com>> जिले में एक दिवसीय दौरे पर आए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया में भिंड शहर में प्रवेश करते ही सर्वप्रथम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारी स्व. डॉ श्याम बिहारी शर्मा के गांधीनगर स्थित निज निवास पर परिजनों के साथ बैठकर शोक संवेदना व्यक्त की। सामाजिक सरोकारों से वास्ता रखने वाले डॉ. शर्मा के जीवन वृत्त पर चर्चा कर सामाजिक उत्थान के लिए विभिन्न क्षेत्रों में किये गए कार्यो पर अपने विचारों को लेखांकित करते हुए कहा श्याम बिहारी जी का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में उदाहरण रहेगा। मेरी उनको विनम्र श्रद्धांजलि है। उनके पुत्रों व  परिजनों से चर्चा कर हर कठिन समय में साथ रहने का आश्वासन दिया। इस दौरान नगरी एवं प्रशासन मंत्री ओपीएस भदौरिया,  प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा डॉ. रमेश दुबे, जिला अध्यक्ष भाजपा नाथू सिंह गुर्जर, महापौर मुरैना अशोक अर्गल आदि उपस्थित थे।