ताजातरीनराजस्थान

समाज को सही दिशा और दशा बताने वाले शिक्षक होते हैं समाज की रीड – डॉ. संदीप यादव

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजकीय कन्या महाविद्यालय बूंदी में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। शिक्षक दिवस समारोह के दौरान प्राचार्य डॉ. संदीप यादव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि डॉ. राधाकृष्णन सर्वपल्ली एक महान शिक्षक और भारत के राष्ट्रपति थे। इस दिन को शिक्षकों के योगदान को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि शिक्षक समाज की रीड होते हैं जो समाज को सही दिशा और दशा प्रदान करते हैं। इस अवसर पर डॉ. आशुतोष बिरला ने बताया कि शिक्षक हमारे भविष्य की नींव हैं जो हमें सही और गलत का अंतर सीखाते हैं। शिक्षक हमारे सपनों को पूरा करने और हमेशा हमें प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शीत और प्रेरित करते रहते हैं। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी मुस्कान गोदिका ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सभी संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।