सह शैक्षिक गतिविधियों से आत्मविश्वास के साथ व्यक्तित्व विकास भी सम्भव – डॉ. संदीप यादव
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजकीय कन्या महाविद्यालय में चल रहे “सरगम 2024“ समारोह के अंतर्गत बुधवार को रंगोली, केश विन्यास, कैट वॉक, बेस्ट आउट ऑफ द वेस्ट, मेहंदी प्रतियोगिताएं करवाई गई। प्रतियोगिताओं की शुरूआत करते हुए प्राचार्य डॉ संदीप यादव ने अपने संबोधन में छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ विविध सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अधिक संख्या में भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने से न केवल मानसिक व शारीरिक विकास होता है अपितु आत्मविश्वास के साथ व्यक्तित्व विकास भी संभव हो पाता है। जिससे कि जीवन के हरेक क्षेत्र में आसानी से सफलता प्राप्त की जा सकती है।
कार्यक्रम प्रभारी मुस्कान गोदिका और अरुणा अग्रवाल ने बताया कि छात्राओं ने विविध प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपनी प्रतिभाओं का बखूबी रूप से प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि मेहंदी में आरती मेघवाल प्रथम कशिश मेघवाल द्वितीय और पूजा चंदेलिया तृतीय स्थान पर रही। बेस्ट आउट ऑफ द वेस्ट प्रतियोगिता में माधवी वर्मा प्रथम प्रिया द्वितीय और मान कंवर तृतीय स्थान प्राप्त किया। केश विन्यास में माधवी वर्मा प्रथम प्रिया द्वितीय मान कंवर तृतीय स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में अक्षरा गौतम प्रथम सीमा ऐरवाल द्वितीय और मीना ऐरवाल तृतीय स्थान प्राप्त प्राप्त किया। अंतिम परिणाम लिखे जाने तक प्रतियोगिता जारी थी। समारोह का संचालन डॉ वीरमदेव और डॉ चंपा अग्रवाल के द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल के रूप में डॉ पूजा सक्सेना, डॉ रोहिणी महेश्वरी, और डॉ वंदना आकोदिया शामिल रही। इस अवसर पर सभी संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।