ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

गुरू, शिष्य के जीवन में से अज्ञान रूपी अंधकार को दूर करता है-डॉ राठौर

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु पर्व के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती पूजन से हुई तथा इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा अपने गुरुजनों का तिलक एवं श्रीफल के साथ पुष्प अर्पित करते हुए सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ एसडी राठौर ने कहा कि गुरु वह होता है जो शिष्य के जीवन में से अज्ञान रूपी अंधकार को दूर करता है तथा अपने शिष्यों को उच्च विचारों एवं संस्कारो के साथ चरित्रवान जीवन जीने के योग्य बनाता है।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ विपिन बिहारी शर्मा ने कहा कि गुरु विद्यार्थी के जीवन को आकार देता है उसे व्यक्तित्व प्रदान करता है, गुरु की महिमा इतनी विराट है, यदि गुरु की महिमा लिखी जाए तो समुद्र रूपी स्याही भी कम पड़ जाएगी।
विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ गुमान सिंह ने वैदिक काल से लेकर आधुनिक काल तक की गुरु शिष्य परंपरा पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ आसिफ कुरैशी ने गुरु शिष्य परंपरा के बदलते प्रतिमानों को स्पष्ट करते हुए जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर गुरु शिष्य परंपरा पर एक लघु वृत चित्र का भी प्रदर्शन किया गया। गुरु शिष्य परंपरा पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ओमा घेंघट द्वितीय स्थान पर, शिवानी वाल्मीकि एवं तृतीय स्थान पर नंदिनी जाट रही, निर्णायक की भूमिका डॉ उर्मिला बाथम, डॉ ज्योति शुक्ला एवं डॉ. लोकेंद्र जाट ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ सीमा चौकसे ने किया। इस अवसर पर राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। आभार प्रदर्शन डॉ लोकेंद्र सिंह जाट ने किया। महाविद्यालय के समस्त शैक्षिक और अशैक्षणिक स्टाफ के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com