डॉ मिश्र का दो दिवसीय दतिया दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे सम्मिलित
दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>>> मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा आज 28 अगस्त 2021 से 29 अगस्त 2021 तक जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री डाॅ. नरोतत्म मिश्रा 28 अगस्त 2021 को रात्रि 12.40 बजे भोपाल से सचखंढ एक्सप्रेस द्वारा डबरा के लिए लिए प्रस्थान कर प्रातः 5 बजे डबरा पहुंचेगे और निवास के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 9 बजे आप डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे दतिया निवास पर पहुंचेगे और आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 10 बजे आप माँ पीताम्बरा एवं शनि मंदिर में दर्शन करेंगे। प्रातः 10.15 बजे आप शिवचरण पाठक पूर्व विधायक के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगे। प्रातः 10.30 बजे आप न्यू कलेक्ट्रेट में एडवान्स हाॅल का उद्घाटन एवं प्रधानमंत्री आवास एवं विवाह कन्या सहायता राशि एवं स्ट्रीट वेंडर की राशि का वितरण करेंगे। दोपहर 12 बजे आप चिरई टोर सेवढ़ा चुंगी के पास समिति के साथ आयोजित बैठक, अभिषेक में भाग लेंगे। दोपहर 1 बजे आप दतिया निवास पर पहुंचेगे (आरक्षित)।
अपरान्ह 3 बजे आप दतिया से बड़ौनी के लिए प्रस्थान कर अपरान्ह 3.30 बजे बड़ौनी पहुंचकर बस स्टैण्ड़ पर आयोजित प्रधानमंत्री आवास की राशि एवं विवाह कन्या सहायता राशि का वितरण करेंगे। सायं 4 बजे आप बड़ौनी से डबरा लिए प्रस्थान कर सायं 5 बजे डबरा पहुंचेगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 7 बजे आप डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर सायं 7.30 बजे दतिया पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। रात्रि 8.30 बजे आप दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान कर रात्रि 9 बजे डबरा पहुंचेगे।
गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा 29 अगस्त 2021 को प्रातः 9.30 डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे दतिया निवास पर पहुंचेगे और आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 10.30 बजे विनायक मार्केट जिला अस्पताल के अलायंस मेडीकल सेंटर में सिटी स्केन एवं डिजीटल एक्स-रे का उद्घाटन करेंगे। प्रातः 11 बजे आप जिला अस्पताल में दूसरे आॅक्सीजन जनरेटिंग प्लांट का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 12 बजे आप साहू समाज दतिया द्वारा गहोई वाटिका में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम, भोजन में भाग लेंगे। दोपहर 1 बजे आप दतिया निवास पर पहुंचेगे (आरक्षित)।
अपरान्ह 3.30 बजे आप दतिया शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 5 बजे आप दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान कर सायं 5.30 बजे डबरा पहुंचेगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 7 बजे आप डबरा से ग्वालियर के लिए प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे ग्वालियर पहुंचेगे और किले के गुरूद्धारे पर (दाता बन्दी सौड़) पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के साथ मत्था टेकने जायेंगे। और ग्वालियर निवास पहुंचेगे। 30 अगस्त 2021 को आप रात्रि 12.30 बजे ग्वालियर से भोपाल एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान कर प्रातः 5.40 बजे भोपाल पहुंचेगे और निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।