डॉ. मीना सोसाइटी ऑफ लाइफ साइंसेज रिकॉग्निशन अवार्ड से सम्मानित Dr. Meena honored with Society of Life Sciences Recognition Award
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय महाविद्यालय बूंदी में वनस्पति शास्त्र के सहायक आचार्य डॉ. राजेंद्र प्रसाद मीना को मध्य प्रदेश के जबलपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में सोसाइटी ऑफ लाइफ साइंसेज रिकॉग्निशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. मीना को यह अवार्ड जीव विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट अकादमिक कार्य एवं उपलब्धियां हेतु दिया गया है। डॉ. मीना को इससे पहले वर्ष 2007 में डीआरडीओ रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा प्रयोगशाला समूह अवार्ड, वर्ष 2012 में राष्ट्रीय सेवा योजना का श्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राज्य स्तरीय पुरस्कार एवं कई अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
डॉ. मीना सोसाइटी ऑफ लाइफ साइंसेज रिकॉग्निशन अवार्ड से सम्मानित Dr. Meena honored with Society of Life Sciences Recognition Award
सोसाइटी ऑफ़ लाइफ साइंस के द्वारा मध्य प्रदेश के जबलपुर में 17-19 नवम्बर 2022 को तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश विदेश के जाने-माने वैज्ञानिक, प्रोफेसर, शिक्षाविद भाग ले रहे है। इस कॉन्फ्रेंस में राजकीय महाविद्यालय बूंदी से सहायक आचार्य डॉ. दिलीप कुमार राठौड़ को व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया गया है। राजस्थान के राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़ के सहायक आचार्य डॉ पदमचंद भाटी एवं सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के सहायक आचार्य डॉ मनोज कुमार रावत अपना शोध पत्र वाचन करेंगे।