दुबई में शोध पत्र का वाचन करेंगे डॉ. धीरज श्रृंगी
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-दुबई में आयोजित होने वाली शोध संगोष्ठी में बूंदी के डॉ. धीरज कुमार श्रृंगी अपने शोध पत्र का वाचन करेंगे। अंतरराष्ट्रीय मंच पर 8 से 10 जनवरी 2025 को दुबई में अकादमी ऑफ ग्लोबल बिजनेस रिसर्च एंड प्रैक्टिसेज द्वारा ‘सस्टेनेबिलिटी : पर्सपेक्टिव ऑफ पॉलिसी, बिजनेस, एआई एंड एजुकेशन’ विषयक शोध संगोष्ठी में आयेजन किया जा रहा हैं। उक्त शोध संगोष्ठी में शोध पत्र वाचन के लिए बूंदी के पटिया गली, सदर बाजार निवासी डॉ. धीरज कुमार श्रृंगी को शोध पत्र वाचन के लिए आमंत्रित किया गया हैं। डॉ. धीरज श्रृंगी इस कॉन्फ्रेंस में “ए फिलोसॉफिकल डिस्कोर्स ऑन मेटाफिजिक्स एंड एथिक्स ऑफ फाइनेंस मैनेजमेंट फ्रॉम तिरुक्कुरल ऑफ तिरुवल्लुवर” विषय पर अपने शोध पत्र का वाचन करेंगे।