ताजातरीनराजस्थान

डॉ. भागीरथ जोशी को पीएच.डी. उपाधि प्राप्त

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बून्दी जिले के धोवड़ा निवासी भागीरथ जोशी ने कोटा विश्वविद्यालय कोटा द्वारा  संगीत विषय में डॉ. भागीरथ जोशी को पीएच.डी. उपाधि प्राप्त की।
राजकीय महाविद्यालय, बूंदी के संगीत विभाग से जुड़े भागीरथ जोशी ने पीएच.डी. हेतु “श्रीमद् भागवत महापुराण की में निहित सांगीतिक तत्वों की विवेचना एवं वर्तमान कथा वाचन में संगीत की भूमिका (एक विवेचनात्मक अध्ययन) पर अपना शोध अध्ययन संपादित कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। भागीरथ जोशी ने यह शोध कार्य राजकीय महाविद्यालय में कार्यरत डॉ. विजयेन्द्र गौतम के कुशल मार्गदर्शन में पूर्ण किया। शोध पर्यवेक्षक डॉ. विजयेन्द्र गौतम ने बताया कि शोध की गुणवत्ता, गंभीरता और अनुशासन ने उन्हें इस प्रतिष्ठित उपाधि के लिए योग्य सिद्ध किया हैं। डॉ. भागीरथ जोशी की यह सकलता झाने बाली सुवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार, संगीत जगत, उनके सहयोगियों सहित सभी शुभविंतकों ने हर्ष व्यक्त किया है।