डॉ अम्बेडकर ने सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक क्षेत्र में किये उल्लेखनीय कार्य-कलेक्टर Dr. Ambedkar did remarkable work in the social, economic and political fields – Collector
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>शासकीय पीजी कॉलेज एवं गर्ल्स कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में डॉ भीमराव अम्बेडकर की 132वी जयंती के उपलक्ष्य में आधुनिक भारत के निर्माण में डॉ अम्बेडकर की भूमिका विषय पर आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि डॉ बाबा साहब अंबेडकर जी ने स्वतंत्र भारत के लिये संविधान द्वारा जिन मूल्यो तथा आदर्शो को स्थापित करने का कार्य किया, उनका योगदान आधुनिक भारत के निर्माण मे सदैव स्मरण किया जाता रहेगा। युवा पीढी को उनकी शिक्षा के साथ साथ उनके वैज्ञानिक द्रष्टि कोण को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान को भुलाया नही जा सकता है।
पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने केन्द्रीय रिर्जव बैंक की स्थापना तथा जलनीति में उनके योगदान पर अपने उद्बोधन में कहा बैंक की कार्य पद्धति और इसका दृष्टिकोण बाबा साहब ने हिल्टन यंग कमीशन के सामने रखा था। उनके दृष्टिकोण के आधार पर ही भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना की गई। इसके साथ ही उनके द्वारा बनाई गई जलनीति आधारित दामोदर प्रकल्प तथा हिराकुंड बांध के निर्माण में उनका योगदान अविस्मरणीय है।
डीएफओ श्री पीके वर्मा ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा सामाजिक, समरसता के क्षेत्र में किये गये कार्य प्रेरणादायी है। उनके बताये मार्ग पर युवाओं को चलना चाहिए तथा उनके उद्देश्यो से जीवन में सीख लेना चाहिए।
जन भागीदारी अध्यक्ष मनोज सर्राफ ने उनके संवेधानिक योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत के संविधान निर्माण में उनका योगदान अमूल्य है। समाजिक कार्यकर्ता तथा एडवोकेट सुरेश अग्रवाल ने उनके कानुनी क्षेत्र मे योगदान का उल्लेख किया।
डॉ अम्बेडकर ने सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक क्षेत्र में किये उल्लेखनीय कार्य-कलेक्टर Dr. Ambedkar did remarkable work in the social, economic and political fields – Collector
प्रोफेसर डा बीरेन्द्र सिह ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने महिलाओं के समाजिक आर्थिक तथा राजनेतिक क्षेत्र मे उनकी स्वतंत्रता तथा तरक्की के लिये कार्य किया, जिससे आज महिलाओ को प्रगति का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उपसंचालक पशु चिकित्सा डा सुभाष बाबू दोहरे ने कहा कि विषम परिस्थितयों मे भी आगे बढ़ने की प्रेरणा युवाओ को डा अंबेडकर जी के जीवन से लेना चाहिए।
डा संगीता शाक्य ने उनके सामाजिक क्षेत्र में योगदान को रेखांकित किया वही प्रो आसिफ कुरेशी ने नई शिक्षा नीति के सम्बंध में डा अम्बेडकर जी के विचारो से जोड़कर युवाओ को प्रेरित किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ ओपी शर्मा ने कहा कि डॉ बाबा साहब अंबेडकर ने आर्थिक, समाजिक,राजनेतिक क्षेत्र मे स्वतंत्रता,समानता तथा न्याय जेसे मुलभुत प्रजातांत्रिक मूल्यो के लिये संविधान मे स्थान देकर आधुनिक भारत के निर्माण में उल्लेखनीय योगदान दिया है। कार्यक्रम का संचालन प्रो महेश कुशवाह ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित अतिथियों द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर डॉ विपिन बिहारी शर्मा, डा रमेश भारद्वाज तथा पीजी कॉलेज तथा गर्ल्स कॉलेज के स्टाफ के अलावा स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।
शासकीय पीजी कॉलेज में आयोजित इस व्याख्यान कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह, डीएफओ कूनों वन मंडल पीके वर्मा, जनभागीदारी अध्यक्ष मनोज सर्राफ, प्रभारी प्राचार्य डॉ ओपी शर्मा, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ सुभाष बाबू दौहरे आदि उपस्थित थे।