ताजातरीनराजस्थान

35वें जन्मदिन पर किया 20वीं बार रक्तदान

बून्दी.KrishnakantRathore/ @wwwrubarunewsworld.com-अपने 35वें जन्मदिन पर महेंद्र राठौर सहसपुरिया ने ब्लड बैंक जाकर 20वीं बार रक्तदान किया। महेंद्र पहले भी जरूरत पड़ने पर गुजरात एवं उदयपुर में भी रक्तदान कर चुके हैं। महेंद्र राठौर ने बताया कि मैं समय-समय पर रक्तदान करता रहता हूं ताकि जरूरतमंद को नया जीवनदान मिल सके। इस दौरान तीन यूनिट रक्तदान किया गया जिसमें नोरतमल राठौर शीतला का खेड़ा, अभय राठौर ने भी पहली बार रक्तदान किया। यह जानकारी मिल्क बैंक मैनेजर ममता अजमेरा ने दी। इस दौरान सांवरिया सेठ नवयुवक मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम राठौर, मुकेश डोडरिया, दिनेश मीणा, योगेश राठौर, लोकेश राठौर आदि मौजूद रहे।