ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच सुनिश्चित करें-डीएम

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने कहा कि एएनसी प्रोग्राम के तहत शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच सुनिश्चित की जाये तथा जानकारी पोर्टल पर दर्ज की जायें। उन्होने कहा कि मातृ मृत्युदर एवं शिशु मृत्युदर में कमी लाने के उद्देश्य से एएनसी प्रोग्राम चलाया गया है। इसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच के साथ ही हीमोग्लोबिन एवं अन्य जांचे नियमित रूप से की जायें। इसके साथ ही उन्होने कहा कि सभी महिलाओं, किशोरियों एवं स्कूली विद्यार्थियों को नियमित रूप से आयरन टेबलेट का सेवन कराया जायें। आंगनबाडी में दर्ज बच्चों को आयरन सिरप पिलाया जायें। वे आज जनपद कराहल के सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम मनोज गढवाल, तहसीलदार सुश्री रोशनी शेख, सीएमएचओ डॉ दिलीप सिकरवार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेएन सक्सैना, बीएमओ बडौदा, कराहल एवं विजयपुर, टीकाकरण अधिकारी डॉ मुकेश मीणा, क्षय रोग अधिकारी डॉ यतेन्द्र रावत, डीपीएम डॉ हेमंत रावत सहित बीपीएम, बीसीए आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने निर्देश दिये कि सभी महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच कर आयरन टेबलेट का सेवन कराया जायें। समूह की महिलाओं को आयरन टेबलेट उपलब्ध कराई जायें तथा मासिक बैठक के दौरान हीमोग्लोबिन टेस्ट करते हुए आयरन डोज दिये जायें। इस अवसर पर उन्होने क्षय रोगियों को फूड बास्केट वितरण करने के निर्देश भी दिये। उन्होने कहा कि 22 जुलाई से दस्तक अभियान की शुरूआत होगी, इसके अतंर्गत सभी 7 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई जायें। उन्होने कहा कि ऐसे सीएचओ जो टीकाकरण सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों में रूचि नही ले रहे है, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायें तथा पद से पृथक करने के प्रस्ताव भेजे जायें।