ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

स्वतंत्र, निर्विघ्न निर्वाचन संपन्न कराने सभी उपाय सुनिश्चित किये जायें-डीएम

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन अंतर्गत श्योपुर जिले में जिला पंचायत के एक वार्ड सहित दो पंचायतों में सरपंच पदो पर निर्वाचन की प्रक्रिया जारी है। रिक्त पदो पर उप निर्वाचन के लिए 29 दिसंबर को मतदान होगा, स्वतंत्र, निर्विघ्न, निर्भिक निर्वाचन संपन्न कराने के लिए सभी उपाय सुनिश्चित किये जायें, वे आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पंचायत उप निर्वाचन अंतर्गत कानून व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक में सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  संजय जैन, डीएसपी  पीएन गोयल सहित निर्वाचन के लिए नियुक्त किये गये सेक्टर एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा ने कहा कि पंचायत उप निर्वाचन अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के एक पद हेतु मानपुर क्षेत्र में हो रहे निर्वाचन के लिए 67 मतदान केन्द्र बनाये गये है, इसके अंतर्गत 18 पंचायतें शामिल है, इसी प्रकार नागदा में सरपंच पद के लिए मतदान हेतु 03 और बैचाई में सरपंच पद के लिए मतदान हेतु 02 मतदान केन्द्र बनाये गये है। इस प्रकार कुल 72 मतदान केन्द्रों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जायेगी, इसके लिए सुरक्षा के सभी उपाय सुनिश्चित किये गये है। कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से उप निर्वाचन के तहत 06 कार्यपालिक एवं 14 सेक्टर आफिसर नियुक्त किये गये है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शांतिपूर्ण मतदान कराने में अपनी भूमिका निभायें, इसके लिए अपने-अपने सेक्टर में सतत् रूप से भ्रमण करें।
पुलिस अधीक्षक  सुधीर अग्रवाल ने निर्वाचन क्षेत्र के थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि सभी अपने-अपने थाना मोबाइल यूनिट के माध्यम से सतत् रूप से गश्त करे और कानून व्यवस्था पर निगरानी बनाये रखें। मतदान के दिन सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो, इसके लिए सेक्टर आफिसर एवं पुलिस आफिसर समन्वय के साथ कार्य करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी  संजय जैन ने बताया कि त्रिस्तरीय उप निर्वाचन अंतर्गत 29 दिसंबर को 72 मतदान केन्द्रों पर प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक मतदान कराया जायेगा। इसके लिए रिर्जव सहित 80 मतदान दल गठित किये गये, मतदान की प्रक्रिया ईव्हीएम के माध्यम से संपन्न होगी। मतगणना का कार्य ब्लॉक मुख्यालय पर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मतदान दलों को पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर से 28 दिसंबर को मतदान सामग्री का वितरण होगा तथा मतदान समाप्ति के उपरांत 29 दिसंबर को निर्वाचन सामग्री जमा की जायेगी। विजयपुर विकासखण्ड अंतर्गत बैचाई पंचायत में सरपंच पद के लिए होने वाले निर्वाचन हेतु सामग्री का वितरण विजयपुर ब्लॉक मुख्यालय से ही किया जायेगा।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com