ताजातरीनराजस्थान

दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- श्री चित्रगुप्त कायस्थ महासभा बून्दी की ओर से यम द्वितीया के अवसर पर एक निजी रिसोर्ट में कलम दवात पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी समाजबंधुओं ने बढचढकर भाग लिया। समाज जिलाध्यक्ष अरूण सक्सेना ने बताया कि सर्वप्रथम समाज के मिडिया प्रभारी भास्कर माथुर ने सहपत्नी आराध्यदेव श्री चित्रगुप्त जी महाराज का पूजन किया। इसके पष्चात सामूहिक आरती का आयोजन किया गया। इसके पष्चात समाज के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। तत्पष्चात दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी समाजबंधुओं ने जमकर आतिषबाजी की और एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर दीपावली की शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में समाज संरक्षक गिरधर श्रीवास्तव, सचिव सत्यप्रकाष माथुर, उपाध्यक्ष हर्षवर्धन भटनागर, आमोद माथुर, संदीप सक्सेना, कोषाध्यक्ष राजेंद्र माथुर, अषोक सक्सेना, अरूण भटनागर, राकेष सक्सेना, प्रमोद माथुर, युवा शाखा जिलाध्यक्ष निलेष भटनागर, भूपेंद्र भटनागर, सिद्धार्थ माथुर, सचिन सक्सेना, ममता सक्सेना, पूजा भटनागर, शैवाली भटनागर, पूजा माथुर, शालिनी सक्सेना, मधु भटनागर सहित कई समाजबंधु मौजूद रहे।