ताजातरीनराजस्थान

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर संभागीय आयुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बूंदी में 7 मार्च को प्रस्तावित मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के प्रस्तावित दौरे को लेकर मंगलवार को संभागीय आयुक्त ने दौरे को लेकर की जा रही तैयारियां जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां पूरी मुस्तैदी के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री बूंदी में रेट्रोफिटिंग ऑफ बूंदी कलस्टर वृहद परियोजना (विस्तार चम्बल भीलवाड़ा पेयजल परियोजना) जल जीवन मिशन अन्तर्गत हुए कार्य का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण से संबंधित सभी तैयारियां सुव्यवस्थित रहे।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग उनसे सम्बद्ध विभागीय प्रगति तथा विकास कार्यों की वर्तमान स्थिति तथा अब तक हुए विकास कार्यों की पूरी जानकारी से अपडेट रहें। विभागों उन्हें सौंपी गई तैयारियों को पूरी मुस्तैदी के साथ पूरा करें। साथ ही की गई तैयारियां को अच्छी तरह भली प्रकार से जांच लें। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल के आसपास सफाई व्यवस्था अच्छी हो।
कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों से मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां का जायजा लेने के बाद जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के साथ एवं अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पुरानी धानमंडी पहुंचकर सभा स्थल पर टेंट, बैठक व्यवस्था, पेयजल, एंबुलेंस मय मेडिकल टीम, अस्थायी शौचालय, सुरक्षा इंतजाम आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभा स्थल पर लगाई जाने वाली प्रचार सामग्री सुदृश्य स्थानों पर लगाई जावे।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर घनश्याम शर्मा, नगर परिषद कार्यवाहक आयुक्त भावना सिंह, कोटा पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुभांशु दीक्षित, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता डीएन व्यास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ओपी सामर, अधिशाषी अभियंता राजाराम मीणा, नगर परिषद के अधिशासी अभियंता अरूणेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।