ताजातरीनराजस्थान

संभागीय आयुक्त डॉ. गोस्वामी ने चारभुजा नाथ के दर्शन कर की संभाग की समृद्धि एवं खुशहाली की  कामना

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-कोटा संभागीय आयुक्त डॉ रविंद्र गोस्वामी ने अपने बून्दी दौरे पर तिलक चौक स्थित ऐतिहासिक श्री चारभुजा नाथ मंदिर में पहुंच कर जन-जन के आराध्य श्री चारभुजा नाथ भगवान के दर्शन किए तथा हाडोती संभाग की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना कर प्रार्थना की। इस मौके पर श्री चारभुजा विकास समिति के पदाधिकारियों ने श्रीफल भेंट कर माल्यार्पण किया और स्वागत किया। इस अवसर पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला अध्यक्ष सत्यवान शर्मा, तहसीलदार बूंदी अर्जुन लाल मीणा, जिला कलेक्टर के निजी सचिव पुनीत बिहारी भारद्वाज, रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश जैन सहित श्रद्धालु एवं भक्तजन मौजूद रहे।  श्री चारभुजा नाथ विकास समिति के पदाधिकारियों ने संभागीय आयुक्त डॉ रविंद्र गोस्वामी को उनके द्वारा श्री चारभुजा नथ मंदिर को तीर्थ स्थल घोषित करवाने के लिए किए गए प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हुए आभार जताया