राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा की दिलाई शपथ
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस व राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया गया। प्राचार्य डॉ. संदीप यादव ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर शिक्षकों सहित माल्यार्पण किया। प्राचार्य ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का व्यक्तित्व एवं कृतित्व वंदनीय है। उन्होंने आजादी के आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. चम्पा अग्रवाल ने राष्ट्रीय एकता दिवस के इतिहास से अवगत करवाया। राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को भारत में मनाया जाता है। इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी संकाय सदस्यों और छात्राओं को राष्ट्रीय की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ दिलवाई। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी मुस्कान गोदिका ने धन्यवाद ज्ञापित किया।