सुशासन सप्ताह के तहत जिले के विजन डॉक्यूमेंट 2047 का किया अनुमोदन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। जिला स्तरीय कार्यशाला में जिले के विजन डॉक्यूमेंट 2047 का अनुमोदन किया जाकर आमजन को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया गया। विजन डॉक्यूमेंट 2047 में जिले को 2047 तक विकसित बनाने के लिए विभागवार कार्य योजना का समायोजन किया गया है। इस दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने विभाग की कार्य योजना का प्रेजेंटेशन दिया। जिला स्तरीय कार्यशाला में जिले के विजन डॉक्यूमेंट 2047 का अनुमोदन किया गया।
इस दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक वैजनाथ भील ने कहा कि सुशासन सप्ताह के तहत संपर्क पोर्टल एवं सीपीग्राम पोर्टल पर आमजन की समस्याओं का लगातार निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत कुल 28 विभागों की 308 सेवाएं दी जा रही है। विभागीय अधिकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंच बनाते हुए आमजन की समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं। नवाचारों के माध्यम से विभाग की कार्यप्रणाली को मजबूत बनाया जा रहा है।
कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर ने बताया कि चिकित्सा विभागों की ओर से जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में मिशन हेल्दी नवाचार के माध्यम से आमजन को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा रहा है। साथ ही स्वस्थ रहने के लिए दिनचर्या को बेहतर बनाए रखने और पौष्टिक आहार लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा की जिले में टीबी के मरीजों की शुरुआती अवस्था में ही पहचान कर इलाज किया जा रहा है, ताकि जिले को टीबी मुक्त जिला घोषित किया जा सके। उन्होंने बताया कि सिलिकोसिस पीड़ितों को राज्य सरकार की मंशानुरूप उपचार सुविधा दी जा रही है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महावीर शर्मा ने बताया कि जिले की शैक्षणिक संस्थानों में मिशन मानस का आयोजन किया किया जा रहा है। विद्यार्थियों और अध्यापकों को तनाव मुक्त रखने की दिशा में निरंतर गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही है। इससे बेहतरीन परिणाम प्राप्त हो रहे है और विद्यालयों में तनाव मुक्त वातावरण का निर्माण हो रहे है। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भैरू प्रकाश नागर ने सुशासन सप्ताह की थीम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विभाग की ओर से जिले में महिला कल्याण और हितों के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।