स्थानान्तरण की मांग को लेकर जिले के शिक्षक करेंगे जयपुर कूच District teachers will travel to Jaipur to demand transfer
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> तृतीय श्रेणी शिक्षक संवर्ग के स्थानांतरण बहाली की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ आह्वान पर 17 मई के शहीद स्मारक जयपुर पर धरना व प्रदर्शन में भाग लेने बूंदी जिले से बड़ी संख्या में शिक्षक जयपुर जाएंगे। जिलाध्यक्ष गोपाल मीणा ने बताया कि जयपुर में आयेजित धरना व प्रदर्शन मे सहभागिता हेतु पदाधिकारियों द्वारा शिक्षकों से संपर्क कर पीले चावल बांट कर धरने पर पहुंचने का आमंत्रण दिया जा रहा है। बूंदी जिले की 8 उपशाखाओं से शिक्षक अलग-अलग व्यक्तिगत वाहन ,बस एवं ट्रेन के माध्यम से कल प्रातः 10ः00 बजे जयपुर पहुंचकर धरने में शामिल होंगे। जिला महामंत्री वेद प्रकाश गौतम ने बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण बहाली को लेकर संगठन पूर्व में उपखंड और जिला स्तर पर धरना, प्रदर्शन कर ज्ञापन देने के बाद भी सरकार के जू नहीं रेंग रही है। तृतीय श्रेणी शिक्षक और उनके परिवारजनों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जयपुर धरने को सफल बनाने हेतु संगठन के पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष गोपाल मीणा, जिला महामंत्री वेदप्रकाश गौतम, प्रदेश प्रचार मंत्री भंवरलाल मीणा, हेमराज मीणा,प्रदेश समिति सदस्य रामवीर प्रजापत, महिला उपाध्यक्ष जानकी मीना, लाडकंवर,उपशाखा अध्यक्ष विष्णु बागड़ी ,राकेश शर्मा, सत्यनारायण मीणा ,शंकरलाल रायका, मनीष मेवाड़ा, राजाराम मीणा, मदन लाल,देवलाल वर्मा ,हीरालाल गुर्जर शिक्षकों से संपर्क कर रहे हैं।
स्थानान्तरण की मांग को लेकर जिले के शिक्षक करेंगे जयपुर कूच District teachers will travel to Jaipur to demand transfer