ताजातरीनराजस्थान

जिले की समस्याओं को लेकर जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष से मिले

बूंदी.krishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>जिले और शहर की समस्याओं को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष रामेश्वर मीणा और शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिला और समस्याओं से अवगत करवाया । प्रतिनिधि मंडल ने व्यापारियों की समस्याओं को भी लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष रखी ।  प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि राज्य सरकार के 18 माह पूरे होने पर भी सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की नियुक्ति नहीं की गई है जबकि कांग्रेस सरकार द्वारा नियुक्त किए गए व्यक्ति ही अपने पदों पर कार्य कर रहे हैं । जल्द ही किशोर न्याय बोर्ड और बाल कल्याण समिति में नियुक्तियां की जाए । इसी प्रकार नगर निकायों में भी नई नियुक्तियां जल्द ही दी जाए । सभी स्थानों पर अभी कांग्रेस सरकार के पैनल लॉयर ही कार्य कर रहे हैं । शहर अध्यक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष को अवगत कराते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देई में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के दो पद स्वीकृत है उनमें से एक चिकित्सा अधिकारी को बूंदी ब्लॉक बीसीएमओ के पद पर लगा दिया जाए ताकि बूंदी ब्लॉक का कार्य भी सुचारू रूप से संपादित हो सके । जिला अध्यक्ष मीणा ने जिले में हो रहे विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की । प्रतिनिधिमंडल ने जिले की खनन समस्याओं को लेकर भी लोकसभा अध्यक्ष से चर्चा की । इस दौरान राजेंद्र सोनी ,हरीश बिचोली, जगदीश राजपुरोहित,  जसविंदर सिंह भी साथ रहे ।।