खबरताजातरीनदतियादुनियामध्य प्रदेश

जिला स्तरीय युवा उत्सव हुआ सम्पन्न

युवा स्वयं के विचारों से बड़े आगे- वीरेंद्र मिश्रा, पुलिस अधीक्षक
युवाओं की प्रतिभा को उभारने का कार्य करते हैं ऐसे आयोजन- प्रशान्त ढेंगुला
दतिया @Rubarunews.com>>>>>>>>>> खेल और युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में पीजी कॉलेज दतिया में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने युवा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा की आप युवा हैं युवा देश की सबसे बड़ी ताकत होती है आप भेड़ चाल मत चलिए जितनी गलतियां हैं वह हम किसी दूसरे के प्रेशर में करते हैं, किसी अन्य के कहने पर चलते हैं क्योंकि हमने कभी कोशिश ही नहीं की उसे समझने की कि वह अच्छा है या बुरा है हमें अपने स्वयं की विचारों और समझ से आगे बढ़ना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दतिया में बहुत अच्छे विद्वान है आप उनके नए विचारों को सुनिए और जानिए किताबें पढ़ने से अच्छा एक विद्वान को सुनना है। जीत हार जज के द्वारा दिए गए अंक से होती है लेकिन हमें अपना परफॉर्मेंस बेहतरीन करना जरूरी होता है give your best.।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता डॉ डी.आर. राहुल प्राचार्य पीजी कॉलेज ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती का विधिवत पूजन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। स्वागत उद्बोधन जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र कपिल सेन के प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम प्रतिवेदन प्रस्तुत किया साथ ही अधीक्षक श्री मिश्रा जी की विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों व विधाओं से उपस्थित युवाओं को अवगत कराया।
इस प्रतियोगिता में शासन निर्देशानुसार विभिन्न विधाओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को नगद राशि का भी प्रावधान किया गया है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा शासन की लाभकारी व हितकारी योजनाओं का प्रदर्शन प्रदर्शनी के माध्यम से किया गया।
अतिथियों का स्वागत खेल अधिकारी अरविंद सिंह राणा, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र कपिल सेन, राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक के.एस. दादोरिया, जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद मुनेंद्र शेजवार, वरिष्ठ प्राध्यापक पूर्व एनसीसी अधिकारी एसके पांडे, जिला क्रीडा अधिकारी पीजी कॉलेज मुकेश गुर्जर खेल और युवा कल्याण विभाग के जिला प्रशिक्षक राजेंद्र तिवारी, कुंवर राज, राजेश जलावड़ा, युवा समन्वयक संजय रावत, सोनम राजपूत, मानवेंद्र सिंह यादव, अखिल त्रिपाठी, अतुल गौतम, सुनील दाँगी, अभिषेक लिटौरिया आदि ने किया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन युवा समाजसेवी/ स्वदेश संस्था के कार्यकारी निदेशक रामजीशरण राय के द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में चित्रकला प्रतियोगिता में सत्यम जाटव ने प्रथम साक्षी वर्मा ने द्वितीय एवं ध्रुव साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया भाषण प्रतियोगिता में कुमारी अंशिका गोस्वामी पीजी कॉलेज प्रथम छोटे लाल जाटव शासकीय महाविद्यालय इंदरगढ़ में द्वितीय मयंक सिंह पीजी कॉलेज दतिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फोटोग्राफी विद्या में प्रथम स्थान मनीषा कुशवाहा द्वितीय स्थान उपेंद्र सिंह यादव तृतीय स्थान अनुष्का यादव ने प्राप्त किया सामूहिक लोकगीत में प्रथम स्थान वासुदेव पुरोहित व साथीयों ने प्राप्त किया सामूहिक लोक नृत्य में रौनक श्रीवास्तव व साथियों ने मराठी लोक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया जिन्हें निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया द्वितीय स्थान पर आरोही गोरे एवं साथियों ने घूमर नृत्य की प्रस्तुति के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया DYC ग्रुप ने तृतीय स्थान पर अपना कब्जा जमाया। विज्ञान मेला प्रदर्शनी में वैभव प्रताप बुंदेला CM राईज स्कूल बड़ोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कपिल कुशवाहा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 ने द्वितीय स्थान एवं कर्णिक सिंह सिकरवार शांति पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान मेला समूह में प्रथम स्थान चंचल बुधौलिया व साथी पीएम श्री हाई स्कूल सिविल लाइन ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान महक परमार व साथियों ने तथा तृतीय स्थान सत्य यादव ने प्राप्त किया कहानी लेखन में ऋषि श्रीवास्तव प्रथम रोहित रजक द्वितीय एवं तनिष्का राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं कविता लेखन में कुमारी कुमकुम ने प्रथम राजेंद्र कमरिया ने द्वितीय एवं पलक पुरोहित में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष प्रशांत ढेंगुला ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा योजनाओं के माध्यम से आप हित लाभ प्राप्त करें शासन की योजनाओं का लाभ स्वयं के साथ-साथ अपने साथियों व अन्य लोगों को भी प्रदान करने में आवश्यक सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कमलेश भार्गव ने उपस्थित युवाओं को हार जीत को देखे बिना प्रतिभागिता करने के लिए प्रोत्साहित किया वहीं भार्गव ने युवाओं को नशा मुक्ति, बाल विवाह रोकथाम व स्वच्छता की शपथ दिलाई अंत में अतिथियों द्वारा विजेता उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही प्रतियोगिता के सफल संचालन में सहयोगी भूमिका निभा रहे निर्णायकों का भी माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम का सफल व प्रभावी संचालन सदस्य जिला सलाहकार समिति (युवा कार्यक्रम) रामजीशरण राय ने किया। कार्यक्रम में आभार व्यक्त जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी अरविंद सिंह राणा ने किया।