लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय एकता पदयात्रा आयोजित होगी
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय एकता पदयात्रा एवं अन्य कार्यक्रमों के संबंध में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई।
पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा ने बताया कि 31 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को सरदार पटेल जयंती के अवसर पर सरदार @150-एकता मार्च का आयोजन किया जाएगा, जो समाज में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सदभाव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा। यात्रा का प्रारंभ प्रातः 8 बजे खेल संकुल से शुरू होकर, सर्किट हाउस, अहिंसा सर्किल, इंदिरा मार्केट से चौगान गेट, सब्ज़ी मंडी रोड़ होते हुए पुरानी नगर परिषद के सामने से होकर खोजा गेट स्थित खेल संकुल बूंदी पर संपन्न होगी।
पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए जिला महामंत्री संजय लाठी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल का जीवन भारत की एकता, अखंडता और समर्पण का अदभुत प्रतीक है, जिसे हमें आगे बढ़ाना है। इस संदर्भ में समस्त भारत वर्ष में पदयात्राएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने आम जनमानस से पद यात्रा में सहभागी बन राष्ट्र यज्ञ में आहुति देने का आह्वान किया हैं।
जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया ने बूंदी जिले के सभी युवा साथियों, कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों से अपील की कि वे इस एकता प्रयास यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लें और सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का संकल्प लें।
एनएसएस जिला समन्वयक आशुतोष बिरला ने बताया कि पदयात्रा में पंजीकरण के लिए माय भारत पोर्टल पर इवेंट बनाया गया है, जिसमें अपना पंजीकरण Mybharat.gov.in वेबसाईट पर मोबाइल नंबर डालकर किया जा सकता हैं।
पत्रकार वार्ता के दौरान पदयात्रा के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष रामेश्वर मीणा जिला महामंत्री संजय लाठी, शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी, जिला मीडिया संयोजक विकास शर्मा, पदयात्रा संयोजक अजय त्यागी, सह संयोजक संदीप यादव उपस्थित रहे।
