ताजातरीनराजस्थान

जिला स्तरीय शिक्षक रत्न सम्मान समारोह 23 दिसम्बर को, 500 से अधिक शिक्षको का होगा सम्मान 

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-गैर सरकारी विद्यालय के संगठन स्कूल शिक्षा परिवार की ओर से रविवार सुबह 9 बजे से जिला स्तरीय शिक्षक रत्न सम्मान समारोह एवं शैक्षिक सम्मेलन रणजीत निवास में आयोजित किया जा रहा है। मीडिया संयोजक अर्पित रावत ने बताया कि सम्मान समारोह के दो सत्र होंगे। प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महावीर कुमार शर्मा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्योजी लाल गुर्जर जिला अध्यक्ष स्कूल शिक्षा परिवार बूंदी करेंगे।विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेंद्र कुमार व्यास होंगे। द्वितीय सत्र दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगा। जिसमें मुख्य अतिथि शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदनलाल दिलावर होंगे। मुख्य वक्ता स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रवण बोहरा प्रदेश महासचिव,जिला प्रभारी दिलीप सिंह हाडा, प्रदेश प्रतिनिधि अजीत सिंह चौहान सहित कोटा, बारां,झालावाड़ के पदाधिकारी होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। सम्मान समारोह में बूंदी जिले के 500 से अधिक स्कूल संचालक भाग लेंगे।