जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं चार समूह में 20 अगस्त से होगी शुरू
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> सत्र 2024 25 में स्कूल शिक्षा की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं चार समूह में 20 अगस्त से शुरू होगी, जिनके आयोजन के लिए गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेंद्र कुमार व्यास की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सत्र 2024 25 हेतु खेल पंचांग का निर्माण किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेंद्र कुमार व्यास ने बताया कि शिक्षा निदेशक के निर्देशानुसार जिला स्तर की प्रतियोगिताएं चार समूह में शिविरा पंचांग के अनुसार 20 अगस्त से शुरू होंगी। इन जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु स्थान निर्धारण कर लिए गए हैं। इन्होंने बताया कि जल्दी ही जिले में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का खेलकूद पंचांग जारी कर दिया जावेगा।
खेलकूद पंचांग निर्माण हेतु आयोजित इस बैठक में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश गोस्वामी, बूंदी सीबीईईओ सतीश जोशी, हिंडोली एसीबीईईओ योगेश शर्मा, केषोराय पाटन के सीबीईईओ संजय मीणा, शारीरिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शिवराज खींची, मुबारक जावेद, गोपाल मीणा, राम प्रताप, तुलसीराम गुर्जर, विकास मेहरा, छोटू लाल सैनी, महावीर कुमार जैन, हरगोविंद धाभाई, महावीर, चंदा मेवाड़ा, रंजना सिंह, खेमराज मीणा, धीरज खींची सहित अन्य शिक्षाधिकारी व शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे।