आयुष्मान कार्ड बनाने की सीएचओ वार समीक्षा की जाये-कलेक्टर
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक के दौरान निर्देश दिये कि लोक सेवा गांरटी अधिनियम के तहत अधिसूचित सेवाओं का निराकरण समय सीमा में नही करने वाले अभिहित अधिकारियों के विरूद्ध अधिनियम के तहत पैनल्टी लगाई जायें। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने आधार एवं आयुष्मान कार्ड की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि आधार ऑपरेटर निर्धारित ग्रामों में सुबह 10 बजे अनिवार्य रूप से पहुंचकर कार्य शुरू करें। उन्होने हेल्थ आफिसर डॉ जेएन सक्सैना को निर्देश दिये कि सीएचओ वार आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के कार्य की समीक्षा की जाये तथा जिन सीएचओ द्वारा रूचि नही ली जा रही है, उनके खिलाफ कार्यवाही के प्रस्ताव भेजे जाये।
बैठक में अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, वायएस तोमर, डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण लालजीराम मीणा, जिला योजना अधिकारी डॉ सुनील चौहान सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल को निर्देश दिये कि अस्पताल में नशामुक्ति केन्द्र स्थापित किये जाने के लिए प्रस्ताव सामाजिक न्याय विभाग को अविलम्ब उपलब्ध कराया जाये। इस अवसर पर सभी एसडीएम, तहसीलदारो को निर्देशित किया गया कि फार्मर रजिस्ट्री अभियान के तहत कृषको की फार्मर रजिस्ट्री कराई जाये।
इस अवसर पर पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा के दौरान सीईओ जनपद विजयपुर एवं सीएमओ विजयपुर को सत्यापन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।