जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता संपन्न
बून्दी.KrishnakantRathore/@www.rubarunews.com नेहरू युवा केंद्र बूंदी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में देश भक्ति और राष्ट्र निर्माण विषयक ’’सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास ,सबका प्रयास’’ पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन स्काउट ऑफिस में बुधवार को किया गया।
जिला युवा अधिकारी कशिश जेठवानी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उमाशंकर पंचोली ने प्राप्त किया तथा द्वितीय व तृतीय स्थान पर गोविंद कुमार व कैलाशी सैनी रहे। निर्णायक की भूमिका खेल अधिकारी वाई. बी. सिंह, आईपा समन्वयक सर्वेश तिवारी, एन.एस.एस. समन्वयक सीमा चौधरी ने निभाई। सर्वेश तिवारी ने युवाओं को आत्मनिर्भर बन राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। एन एस एस समन्वयक ने युवाओं के प्रदर्शन की सराहना की। प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेता को पांच हजार, दो हजार व एक हजार रूपये तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में केंद्र की स्वयंसेविका संतोष रैगर ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर ब्लॉक स्तर के विजेताओं के साथ ही लोकेश सैनी, विजय वर्मा, महावीर मेघवाल, धर्मराज यदुवंशी, नितेश विधानी आदि मौजूद रहे।
—