पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता हुई आयोजित
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- 76 वें पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के राजकीय व निजी विद्यालयों से 254 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अक्षय कुमार कहार महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय,रजत गृह, बून्दी,द्वितीय स्थान सोनल गोड,महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रजत गृह बून्दी तथा तृतीय स्थान वसिक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, नमाना रहे। साथ ही सान्त्वना पुरस्कार के लिए मदीना बानो राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अलोद,अंजलि राठौर महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी,निधि जैन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आलोद,तंजिमा बानो तिलक विद्यापीठ बूंदी,यज्ञेश कुमार नारडा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाहर सागर बूंदी चयनित हुए।प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को जिला स्तर पर नगद ईनाम एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही 17 अप्रेल को संभाग स्तर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। प्रतियोगिता से पूर्व महिला सुरक्षा,नए विधिक कानून, साइबर अपराधों से बचाव से संबंधित जानकारी,ट्रैफिक के नियमों,बालको से संबंधित अपराध,गुड टच बेड टच इत्यादि के बारे में संबंधित पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया । इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.महावीर कुमार शर्मा, वृत्त अधिकारी अरुण कुमार,जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय)माध्यमिक ओम गोस्वामी, थानाधिकारी रायथल राजाराम, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा बूंदी राजबहादुर भंसाली एएसआई मुकेंद्र सिंह मौजूद रहे।
जिले में पुलिस स्थापना दिवस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि पूरे राज्य में जिला स्तर एवं रेंज स्तर पर श्रमदान,रक्तदान, जागरूकता शिविर जिला एवं रेंज स्तरीय क्विज प्रतियोगिता, परेड ,सांस्कृतिक कार्यक्रम,साहसिक कार्यों एवं कर्तव्य परायणता के लिए सम्मान समारोह इत्यादि आयोजित किए जाएंगे। इस बार रेंज स्तरीय पुलिस स्थापना दिवस कार्यक्रम बूंदी में 16 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज श्रीमान रवि दत्त गौड़ होंगे।