स्वामित्व योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम 27 दिसंबर को होगा आयोजित
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- पंचायती राज विभाग की स्वामित्व योजनान्तर्गत 27 दिसंबर को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम बूंदी के निजी रिसोर्ट में आयोजित किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा ने बताया कि विभागीय स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाभार्थियों को वर्चुअल माध्यम से पट्टे मय प्रॉपर्टी पार्सल वितरण एवं लाभार्थियों को संबोधित किया जायेगा। साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने प्रतिभागियों का प्रशिक्षण व शपथ कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस दौरान विभिन्न स्तरीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहेगें।