बाल श्रम उन्मूलन अभियान व स्वदेश नवांकुर संस्था के संयुक्त तत्वावधान में: जिला स्तरीय बाल संवाद आयोजित
बाल श्रम की सूचना देने वाले को किया जाएगा सम्मानित- निशा जहाँ
बाल हितैषी वातावरण निर्माण हेतु सबकी भूमिका- उत्तम सिंह कौरव
दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>> जिले में बालश्रम के प्रति समुदाय को संवेदनशील बनाने व जिला कार्ययोजना तैयार करने हेतु बाल श्रम उन्मूलन अभियान (CACL MP) मध्यप्रदेश के निर्देशन में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति दतिया के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस/ सप्ताह-2023 के अवसर पर जिला स्तरीय बाल संवाद कार्यक्रम आयोजित किशोर न्याय बोर्ड/ सीडब्ल्यूसी के सभागार में आयोजित किया गया।
जिला स्तरीय बाल संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रम पदाधिकारी श्रीमती निशा जहाँ एवं
श्री उत्तम सिंह कौरव अध्यक्ष बाल कल्याण समिति दतिया संयुक्त रूप से रहे। विशिष्ट अतिथि सदस्य बाल कल्याण समिति श्रीमती रश्मि कटारे, श्री भगवान सिंह कुशवाहा, एडवोकेट कल्पना राजे बैस, श्रीमती मनीषा गुप्ता के साथ ही सदस्य किशोर न्याय बोर्ड श्री पाठक, आईसीपीएस से बाल संरक्षण अधिकारी धीरसिंह कुशवाहा, बृजेंद्र कौरव, परिवीक्षा अधिकारी कुश मिश्रा, सोशल वर्कर मनीष शर्मा, आकाश श्रीवास्तव एसजेपीयू से अरविंद सिंह रावत, चाइल्ड लाइन के कॉर्डिनेटर सोमेश कुमार सिंह व उनकी टीम, जिला बाल संरक्षण समिति (DCPC) सदस्य रामजीशरण राय, बृजेंद्र कुमार, पीयूष राय, अशोककुमार शाक्य, बलवीर पांचाल, आयुष राय, मोहनी परिहार, प्रीति शिवहरे सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अरविंद उपाध्याय ने की। श्री उपाध्याय ने तय की कार्ययोजना को पालन करने हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि श्रीमती निशा जहाँ ने बाल श्रम की सूचना देने वालों को सम्मानित करने की बात कही। वहीं श्री उत्तम सिंह कौरव ने बाल हितैषी वातावरण निर्मित करने की बात कही।
आयोजित बाल संवाद में बाल श्रम उन्मूलन अभियान मध्य प्रदेश (सीएसीएल) के द्वारा कराए गए सर्वेक्षण की रिपोर्ट अभियान संयोजक व डीसीपीसी सदस्य रामजीशरण राय द्वारा उपस्थित विभागीय अधिकारियों/ कर्मचारियों स्टेकहोल्डर्स के समक्ष साँझा की गई। श्री राय ने मीडिया विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम, सोशल मीडिया माध्यम से सतत बाल श्रम को रोकने हेतु सन्देशों को प्रसारित करना। ताकि मुद्दे के प्रति समुदाय जागरूक हो सके।
आयोजित जिला स्तरीय संवाद में बाल श्रम उन्मूलन हेतु जिले में जागरूकता गतिविधियों के संचालन की सहमति बनीं साथ ही आगामी कार्ययोजना तय की गई। जिसमें समय-समय पर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में डीटीएफ व निरीक्षण दल द्वारा निरीक्षण कर नियोक्ताओं के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया जावेगा। साथ ही परिजनों का प्रभावी परामर्श किया जावेगा।
अभियान को प्रभावी व व्यापक बनाने हेतु सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का सहयोग लिया जावेगा। आभार व्यक्त हेमन्त नामदेव ICPS ने किया। उक्त जानकारी स्वदेश नवांकुर संस्था संचालक रामजीशरण राय ने दी।