सरकार की पहली वर्षगांठ पर जिला स्तरीय अंत्योदय शिविर का आयोजन
बूंदी.KrishnakantRathore/@www.rubarunews.com- राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को नैनवां रोड स्थित शगुन मैरिज गार्डन परिसर में जिला स्तरीय अंत्योदय सेवा शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल ने शिरकत की। शिविर में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत दिव्यांगजनों और अन्य पात्र लाभार्थियों का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया और उन्हें सहायता उपकरण प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों को 43 स्कूटी, 7 व्हील चेयर और 49 ट्राई साइकिल, 20 श्रवण यंत्र, 6 छड़ी सहित अन्य कृत्रिम सहायक उपकरणों का वितरण भी किया। व्हील चेयर और ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही थी।
जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार को एक साल पूरा हो गया है, इस अवसर पर मैं राजस्थान की जनता को प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि हमें एक साल पहले राजस्थान की जनता की सेवा करने का मौका मिला। हमारी सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा ,किसानों को संबल दिया. हमने गरीबों को न्याय दिया हैं। उन्होंने कहा अंत्योदय कार्यक्रम गरीबों और वंचितों के लिए है, समाज का कमजोर व्यक्ति सशक्त नहीं होगा तब तक विकास नहीं होगा। एक साल के कार्यकाल में हमनें साढ़े 5 लाख नए पेंशनर्स जोड़े हैं। हमारी सरकार ने किसान सम्मान में नए किसान भी जोड़े हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को राशि प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना का दायरा बढ़ाया है। मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना शुरू की है, प्रदेश को हमनें आर्थिक सशक्त करने का प्रयास किया है। हमारी सरकार ने युवाओं से जो वादा किया वो पूरा कर रहे हैं, हम संकल्प पत्र में किए वादे भी पूरा करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय अंत्योदय सेवा शिविर कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने दिव्यांगजनो के क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांगजनों को जिला स्तर पर दिव्यांग अवार्ड से सम्मानित भी किया। इसके अंतर्गत धर्मराज सैनी, सुरेन्द्र सिंह सोलंकी,इशाक मोहम्मद रहे। साथ ही जिले में संचालित मानसिक विमंदित विद्यालय सुर्योदय विद्या मन्दिर और आशा की किरण के विद्यार्थियों को किट वितरण भी वितरित की गई।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना की दिशा निर्देशिका का विमोचन किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामराज मीणा ने बताया कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों हित में निरंतर कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है इसी श्रृंखला में नवीन योजनाओं से दिव्यांग जनों की जीवनशैली में सुधार लाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। उपस्थित दिव्यांगजनों, श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडर्स, दस्तकारों और अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। सरकार के द्वारा उन्हें ट्राई साइकिल और व्हील चेयर उपलब्ध करवाई गई है। उससे अब उनका जीवन और आसान बन जाएगा। कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओपी सामर,उद्योग विभाग के महाप्रबंधक संजय भारद्वाज, जिला परियोजना अधिकारी शालिनी जैन, गोपाल मीणा , नूपुर मालव, निर्मल मालव, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुदर्शन लाभार्थी दिव्यांगजनों सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।