जिला प्रभारी सचिव ने की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीना ने गुरुवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
प्रभारी सचिव ने निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशानुरूप बजट घोषणाओं की अतिशीघ्र क्रियान्विति सुनिश्चित की जाए। सभी अधिकारी घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर गंभीर रहें। उन्होंने जिले से संबंधित सभी बजट घोषणाओं की विभागवार समीक्षा की और प्रत्येक की स्थिति के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घोषणा के क्रियान्वयन को नियमित फॉलो किया जाए।
जिला प्रभारी सचिव ने बजट घोषणाओं के तहत स्वीकृत बूंदी-सिलोर-नमाना, लक्ष्मीपुरा-डोरा सहित अन्य सड़कों की डीपीआर, कार्यादेश सहित अन्य के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
नमाना-गादेगाल सड़क व बरधा बांध तक जाने वाली सड़क एवं केशवरायपाटन में केशव मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इन कार्यो को गति प्रदान कर शीघ्र पूरा करवाया जाए।
उन्होंने ईआरसीपी के तहत भूमि अधिग्रहण, पंप हाउस तथा वर्तमान मे संचालित विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जावें। उन्होंने जिला अस्पताल में हो रहे मरम्मत कार्यों व नवीन भवन के कार्य में तेजी लाने सहित तय समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को आवासों के लिए दिए जाने वाली वित्तीय सहायता राशि की प्रक्रिया एवं वर्तमान में संचालित सर्वे को सावधानीपूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव ने जल जीवन मिशन की कार्य प्रगति जानी साथ ही निर्देश दिए कि आगामी गर्मियों में आमजन को निर्बाध पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित करने को लेकर कार्ययोजना बनाने, टैंकर से सप्लाई, हैंडपंप रिपेयर की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी टेंडर प्रक्रिया समय से पूर्ण कर ली जावें। उन्होंने गरड़दा, नौनेरा पेयजल परियोजना, हाईलेवल स्टोरेज टैंक सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली।
उन्होंने निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष सतर्कता बरती जावें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थानों में दवाइयों की उपलब्धता रहे और आमजन को परेशान ना होना पडें। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप किसानों को कृषि कनेक्शन जारी किए जाए। इस दौरान उन्होंने जेजेएम एवं सिंचाई विभाग की नहरों की स्थिति जानी।
प्रभारी सचिव ने किया फार्मर रजिस्ट्री शिविर का निरीक्षण
प्रभारी सचिव ने ग्राम पंचायत दौलाड़ा में संचालित फार्मर रजिस्ट्री शिविर का अवलोकन करते हुए समस्त प्रक्रिया जानी साथ ही कहा कि कृषि से संबंधित सभी जानकारी कृषकों को शिविरों के माध्यम से उपलब्ध हो रही है।
बैठक में जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, सीईओ जिला परिषद् रवि वर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता इन्द्रजीत सिंह मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, नगर परिषद आयुक्त संतलाल मक्कड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।