राजस्थान

विकास प्रदर्शनी का जिला प्रभारी सचिव ने किया शुभारंभ

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com -आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत गांधी जयंती के अवसर पर आर्ट गैलरी में विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला प्रभारी सचिव मुग्धा सिन्हा ने किया। उन्होंने वहां मौजूद एक छात्रा गाइड ज्योत्सना से फीता कटवा कर प्रदर्शनी का उद्घाटन करवाया।
इस अवसर पर प्रभारी सचिव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों और उनकी शिक्षाओं को हमें आत्मसात करना चाहिए यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा विभिन्न विभागों के समन्वय से लगाई गई प्रदर्शनी में पुरानी स्थिति को दर्शाते हुए विकास की मौजूदा तस्वीर प्रस्तुत की गई। जिला कलेक्टर रेणु जयपाल, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, अतिरिक्त कलेक्टर एयू खान, सीईओ मुरलीधर प्रतिहार एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


गांधी प्रकोष्ठ का शुभारंभ
गांधी जयंती के अवसर पर जिला पुस्तकालय में गांधी प्रकोष्ठ का शुभारंभ प्रभारी सचिव मुग्धा सिन्हा ने किया। यहां गांधी जीवन दर्शन से संबंधित विभिन्न पुस्तकें गांधी साहित्य उपलब्ध रहेगा। प्रदर्शनी एवं गांधी प्रकोष्ठ शुभारंभ के अवसर पर गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक एडवोकेट राजकुमार माथुर एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
गांधी प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि
महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित नॉलेज पार्क में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर रेणु जयपाल, पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह एवं अन्य अधिकारियों, गांधी जीवन दर्शन समिति संयोजक राजकुमार माथुर एवं अन्य पदाधिकारियों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने 30 स्वच्छाग्राहियों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
निबंध में दिव्या, चित्रकला में पायल प्रथम, गांधी जयंती पर हुई प्रतियोगिताएं
अमृत महोत्सव गांधी जयंती के अवसर पर आर्ट गैलेरी में शिक्षा विभाग के तत्वाधान में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई।
जिला शिक्षा अधिकारी सतीश जोशी ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी की दिव्या कुमारी प्रथम, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय सिटी बूंदी की दीक्षा सैनी द्वितीय व राजकीय नूतन माध्यमिक विद्यालय चौगानगेट के गौरव मेवाडा तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में 28 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय बूंदी सिटी की पायल टेलर प्रथम, राजकीय माध्यमिक विद्यालय चौगान गेट बूंदी के दिशांत रैगर द्वितीय तथा महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी की चित्रा वर्मा तीसरे स्थान पर रहीं। इस प्रतियोगिता में 42 छात्र-छात्राएं संभागी रहे।