राजस्थान

जिला प्रमुख महोदया ने जिला परिषद में किया ध्वजारोहण

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला प्रमुख श्रीमती चंद्रावती कंवर ने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग (जिला परिषद) बूंदी में 75 वें स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व के शुभावसर पर ध्वजारोहण किया।

अपने उद्बोधन में उन्होंने देश को गुलामी से आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को भावभीनी श्रदांजली दी तथा जिले वासियों को आजादी की शुभकामनाऐं दी। उन्होंने कहा कि देश को नित नयी प्रगति देने के लिए हम सब को भागीदार बनना चाहिए। सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायें। काॅविड 19 महामारी में हमे एक दूसरे का साथ देना चाहिए। इस दौरान जिला परिषद में श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संचालन एसबीएम के कार्यक्रम समन्वयक निजामुद्दीन ने किया।

 

कार्यक्रम में उप जिला प्रमुख बंशीलाल मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ए. यू. खान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, एसीएम बूंदी विनीत कुमार सुखाडिया, एक्सईएन इंजिनियरिंग जितेन्द्र कुमार न्याती, लेखाधिकारी रामनारायण मीणा आदि उपस्थित रहे।

इन्हें मिला प्रशस्ति पत्रः-
लेखाधिकारी शिवकुमार शर्मा, एक्सईएन नरेगा प्रियव्रत सिंह, एईएन सामुदायिक विकास हितेन्द्र कुमार मेहरा, कनिष्ठ लेखाकार हरीश श्रृंगी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी धारासिंह मीणा, सहायक विकास अधिकारी राजेश कुमार शर्मा, कनिष्ठ सहायक नवीन माहेश्वरी, कनिष्ठ सहायक हेमराज सोनी, सहायक कर्मचारी सुरेश कुमार शर्मा, सहायक कर्मचारी महावीर प्रसाद मीणा, एमआईएस मेनेजर शिवराज मीणा, डाटा एन्ट्री आॅपरेटर उमाशंकर चैधरी व कम्प्यूटर आॅपरेटर माधवराज सिंह।