जिला गोपालन समिति की बैठक हुई सम्पन्न
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>जिला गोपालन समिति की बैठक गुरुवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में गौ संरक्षण एवं संवर्धन निधि संशोधित नियम 2021 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत द्वितीय चरण ( नवंबर-दिसंबर 2024 एवं जनवरी, फरवरी, मार्च 2025) के लिए 150 दिवस का 17 पात्र गौशालाओं के लिए अनुदान राशि 3,38,67900 रुपए का अनुमोदन किया गया। अनुदान से गौशालाओं में संधारित गौवंशों के लिए चारा, पानी एवं पालन पोषण के लिए सहायता राशि दी जाएगी।
बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विभागीय नियमानुसार पात्र व अपात्र गौशालाओं की संख्या, गौशालाओं में वर्तमान में निवासरत गोवंशों के भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया नियमित रूप से करवाई जावें। उन्होंने गौशालाओं को दिए जा रही अनुदान राशि की समीक्षा भी की।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रामलाल मीणा, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कौशल कुमार सोमाणी आदि मौजूद रहें।