ताजातरीनराजस्थान

अवैध खनन की रोकथाम के संबंध में जिला कलेक्टर ने ली संबंधित अधिकारियों की बैठक

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के दृष्टिगत अवैध खनन के प्रभावी रोकथाम के लिए जिले में सघन अभियान चलाया जाएगा। अवैध खनन की रोकथाम के लिए अभियान के दौरान की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में सोमवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अवैध खनन की कार्यवाही में शामिल अधिकारियों व कार्मिकों का यह दायित्व है कि अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण समर्पण भाव से करें। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर सख्ती से कार्यवाही की जावें। इसके लिए सभी विभाग बेहतर तालमेल के साथ मिलकर सामूहिक प्रयास करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस, प्रशासन, वन विभाग, परिवहन विभाग तथा खनिज विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करें। खनन माफियाओं पर सख्त कार्यवाही हों। अभियान की नियमित मॉनिटरिंग की जावें। उन्होंने निर्देश दिए कि संवेदनशील क्षेत्रों में बडे़ स्टॉक पर कार्यवाही के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी, संबंधित उपखण्ड अधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक, तहसीलदार एवं रेंजर आपसी समन्वय बनाकर कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिए कि चैक पोस्ट बनाये जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध खनन करने वालों पर अधिकतम जुर्माना लगाया जावें।
इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जावें।उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि 177 के तहत् अधिकाधिक कार्यवाही हों। इस संबध में संबंधित उपखंड अधिकारी लक्ष्य निर्धारित कर कार्यवाही करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध खनन की सूचना पर खनिज विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचे। जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी लाखेरी को निर्देश दिए कि लाखेरी व केशवरायपाटन क्षेत्र में पुलिस व खनिज विभाग की टीम के साथ मिलकर कार्यवाही करें। उन्होंने खनिज विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि संवेदनशील क्षेत्रों की सूची तैयार करें और उसी के अनुरूप कार्यवाही भी हों।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने निर्देश दिए कि जिले के डाबी क्षेत्र में अवैध खनन की प्रभावी रोकथाम के लिए अधिकतम जांच की जावें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, उपखंड अधिकारी बूंदी एचडी सिंह, पुलिस उप अधीक्षक बूंदी, जिला परिवहन अधिकारी रजनीश विद्यार्थी  एवं खनि अभियंता द्वितीय सहदेव सारण मौजूद रहे।