ताजातरीनराजस्थान

जिला कलेक्टर ने की ग्रामीण विकास व पंचायती राज योजनाओं में अर्जित प्रगति की समीक्षा

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक शुक्रवार जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें प्रधानमंत्री आवास, माडा,  सांसद, विधायक कोष से स्वीकृत कार्यों, सीएसआर सहित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
             जिला कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अर्जित प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आवासों के लिए किए जा रहे सर्वे कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए। सर्वे के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। साथ निर्धारित किए गए लक्ष्यों का तय समय अनुसार प्राप्त किया जाए। सांसद व विधायक कोष से स्वीकृत जो कार्य पूरे हो चुके है, उनके उपयोगिता तथा कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र शीघ्र भिजवाएं जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जावे। इसके अलावा पूर्व में स्‍वीकृत लंबित कार्यों को भी अविलंब पूरा कराया जाए।
उन्‍होंने निर्देश दिए कि ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर हैंडपंप व ट्यूब वेल संबंधी कार्य जल्द पूर्ण किए जाए, ताकि आमजन को आगामी दिनों में पेयजल समस्या का सामना नहीं करना पडे। वर्तमान में संचालित विभिन्न विकास कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही मिलने संबंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाए। ग्रेवल सड़क, श्मशान व स्‍कूलों में टीन शेड लगाने, खेल मैदान विकास व सीमाज्ञान करवाने, श्मशान की चारदीवारी के कार्य पूर्ण करें तथा जो कार्य अभी तक शुरू नहीं हुए है, उन्‍हें भी जल्‍दी शुरू करवाया जाए।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विकास अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में संचालित कार्यों का क्षेत्र भ्रमण कर निरीक्षण करें और इन कार्यो में प्रगति लाएं। उन्‍होंने कहा कि विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाए, ताकि आमजन को इनका लाभ मिल सके।
बैठक में  जिला परिषद के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी बीआर जाट, जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता प्रियव्रत सिंह सहित विकास अधिकारी मौजूद रहे।