जल जीवन मिशन व पेयजल परियोजनाओं की जिला कलेक्टर ने की समीक्षा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक का आयोजन गुरुवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में किया गया। इसमें हर घर नल, स्वीकृत जल योजनाओं,वृहद परियोजनाओं की भौतिकी स्थिति एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत तथा स्वास्थ्य केंद्रों को नल कनेक्शन द्वारा लाभान्वित करने इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि पेयजल की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जावें। साथ ही गर्मी के मद्देनजर पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद अपनी भूमिका का निर्वहन करें।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार शर्मा, सीएमएचओ डॉ.ओ.पी.सामर एवं विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के.के. शुक्ला आदि मौजूद रहें।