नैनवां के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों का जिला कलेक्टर ने लिया जायजा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिले में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद नैनवां उपखंड में उत्पन्न हुए बाढ़ जैसे हालातों का जायजा लेने के लिए शनिवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा और पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने मौके पर राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को युद्ध स्तर पर काम करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिन स्थानों पर बाढ़ के पानी के कारण संपर्क टूट गया हैं और खाद्य सामग्री नहीं पहुंच पा रही है, वहाँ तत्काल खाद्य सामग्री पहुंचाकर लोगों को राहत प्रदान की जाएं।
जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने स्थिति की गंभीरता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, पिछले दो दिनों में नैनवां, केशवरायपाटन और रायथल में बहुत ज्यादा बारिश हुई हैं। अकेले नैनवां में 24 घंटे में 500 एमएम से अधिक बारिश दर्ज की गई हैं, जिसने एक गंभीर स्थिति पैदा कर दी हैं। उन्होंने बताया कि कई गांवों में जलभराव हो गया है और रास्ते कट गए हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है और इसमें सेना की भी मदद ली जा रही हैं। फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम प्राथमिकता के साथ किया जा रहा हैं।
आमजन से सुरक्षित रहने की अपील
जिला कलक्टर ने आमजन से अपील की है कि वे जलभराव की स्थिति में पूरी तरह सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। उन्होंने कहा, लोग किसी भी आवश्यक कार्य को फिलहाल टाल दें और अपनी जान जोखिम में न डालें। किसी भी तरह की आपात स्थिति में तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित करें, ताकि शीघ्र राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा सके।