ताजातरीनराजस्थान

रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-ग्रामीण जनों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु बुधवार को हिंडोली उपखंड के मांगली कला गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने ग्रामीणों के अभाव-अभियोग सुने और कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर उन्हें राहत प्रदान की।

रात्रि चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया। इनमें बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करवाने, ग्रेवल सड़क बनाने, चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने, तरमीम शुद्धि तथा रास्ते से अतिक्रमण हटाने आदि समस्याएं शामिल रही।

जिला कलेक्टर ने प्रत्येक ग्रामीण की समस्या को धैर्यपूर्वक सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ग्रामीणों की वाजिब समस्याओं का यथासंभव मौके पर ही समाधान किया जाएं।
उन्होंने अधिकारियों से संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान में सक्रिय भूमिका निभाई।

रात्रि चौपाल में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, हिंडोली उपखंड अधिकारी शिवराज मीणा, तहसीलदार हिंडोली कमलेश मीणा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहें।