ताजातरीनराजस्थान

सथूर में फार्मर रजिस्‍ट्री शिविर का जिला कलेक्‍टर ने किया निरीक्षण

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-एग्रीस्‍टैक योजना के तहत आयोजित हो रहे फार्मर रजिस्‍ट्री शिविर का गुरूवार को सथूर में जिला कलेक्‍टर अक्षय गोदारा ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्‍टर ने शिविर प्रभारी से पोर्टल में आ रही समस्‍या के बारे में जानकारी ली और उनका निस्‍तारण करवाने के निर्देश दिए। शिविर में चिकित्‍सा विभाग, पशुपालन विभाग एवं जेवीवीएनएल ने अपने विभाग से संबंधित जनकल्‍याणकारी योजनाओं की जानकारी किसानों को दी। इस दौरान संबंधित विभागों ने स्‍टॉल भी लगाई।
अभियान के नोडल प्रभारी ने बताया कि दूसरे दिन तक खटकड शिविर में 85, सिलोर में 120, बंरूधन में 82, बांसी में 89, सथूर में 66, चितावा में 95 मोहनपुरा में 103 किसानों के रजिस्‍ट्रेशन हुए। इस तरह अब तक कुल 640 किसानों के रजिस्‍ट्रेशन जा किए जा चुके है।