ताजातरीनराजस्थान

संपूर्णता अभियान’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को जिला प्रमुख और कलक्टर ने  किया सम्मानित

बूंदी.krishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत ‘संपूर्णता अभियान’ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के सम्मान में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर और जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मयोगियों को प्रशस्ति पत्र और पदक प्रदान कर सम्मानित किया।

समारोह में शिक्षा, स्वास्थ्य,पोषण, ढांचागत विकास, कृषि व महिला एवं बाल विकास जैसे क्षेत्रों में कमजोर पड़ते क्षेत्रों की पहचान कर उन्हें सुधारने तथा जिले के विभिन्न विभागों के सामूहिक प्रयासों से लक्षित मानकों की पूर्ति कर आकांक्षी ब्लॉक के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

केशवरायपाटन विकास अधिकारी को कांस्य पदक

कार्यक्रम में पंचायत समिति, केशवरायपाटन के विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह हाड़ा को अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला प्रमुख व जिला कलक्‍टर ने कांस्य पदक और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

इन्हें भी मिला प्रशस्ति पत्र

इनके अतिरिक्त, विभिन्न विभागों के अधिकारियों और फील्ड कार्यकर्ताओं को जिला प्रमुख व जिला कलक्‍टर द्वारा उनके सराहनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सम्‍मानित होने वालों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. सामर,  उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग ऋचा चतुर्वेदी, संयुक्त निदेशक, कृषि विभाग डॉ. कौशल कुमार सोमाणी, कापरेन के ब्‍लॉक मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. जितेन्द्र सिहरा, ब्लॉक बाल विकास अधिकारी, केशवरायपाटन विपुल शुक्ला, सहायक कृषि अधिकारी पप्पूलाल मीणा, कृषि पर्यवेक्षक राकेश कुमार वर्मा,  खंड कार्यक्रम अधिकारी हरीता व्यास, चिकित्साधिकारी डॉ. नरेन्द्र गुर्जर, प्रगति प्रसार अधिकारी सुनील कुमार, महिला पर्यवेक्षक राजेश्वरी शर्मा शामिल हैं।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, मुख्य आयोजना अधिकारी बैजनाथ भील, आर्थिक व सांख्यिकी विभाग की उप निदेशक पूनम ढाका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। समारोह का संचालन सांख्यिकी अधिकारी सत्यवान शर्मा द्वारा किया गया।