ताजातरीनराजस्थान

मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने की तैयारी पूरी, विधानसभा वार अलग-अलग होगी मतगणना

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- विगत 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव 2023 सम्पन्न होने के बाद रविवार 3 दिसंबर को जिले की तीनों विधानसभा सीटों के वोटों की गिनती राजकीय महाविद्यालय बूंदी में होगी। 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय में सुबह 8ः00 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। मतगणना के लिए विधानसभा वार अलग-अलग व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले पांच टेबल पर डाक मत पत्रों की मतगणना की जाएगी। जो सुबह 8ः00 से 8ः30 तक होगी। इसके उपरांत 11 पांच टेबल पर ईवीएम मशीनों से मतगणना शुरू होगी। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित होगा तथा कड़ी जांच के बाद मत करना केंद्र पर प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सबसे पहले रुझान 8ः45 बजे आएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक राउंड के बाद परिणाम की जानकारी साझा की जाएगी। बूंदी विधानसभा में 29 राउंड, हिंडोली में 26 तथा केशवराय पाटन में 27 राउंड में मतगणना पूर्ण की जायेगी।