ब्लैक फंगस को लेकर जिला प्रशासन है सर्तक
भिण्ड.ShashkantGoyal/ @www.rubarunews.com>> कोरोना के संक्रमण काल में संक्रमित हुये ऐसे मरीज जो कि अब ठीक होकर अपने-अपने घरों पर वापिस गये हैं। उन सभी की निगरानी जिला कोविड कमांड सेंटर पर पदस्थ अमले द्वारा उनसे सतत् दूरभाष पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी एवं हाल-चाल पूछा जा रहा है। डॉ. अजीत मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भिण्ड ने जानकारी देते हुये बताया कि ऐसे मरीज जोकि कोविड संक्रमित होकर ठीक हो गये हैं। उनमें से शुगर के मरीजों की विशेषतौर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निगरानी की जा रही है। डॉ. मिश्रा ने और जानकारी देते हुये बताया कि जिन मरीजों को ऑक्सीजन दिया जा रहा है उनके ऑक्सीजन फ्लोमीटर के पानी को डियूटी पर पदस्थ अमले द्वारा बदलकर डिजिटल पानी का उपयोग किया जा रहा है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि जो भी कोरोना संक्रमित मरीज है वे 10 दिनों तक घर ही होम आईशोलेट रहें एवं परिवार के अन्य सदस्यों से उचित दूरी बनाकर रखें। एवं ऐसे मरीज जो कि करोना संक्रमण से ठीक हो गये है उनके द्वारा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाऐं बार-बार अपने हाथ-पैर साबुन से धोते रहें। अनावश्यक भीड़-भाड़ एकत्रित न करे। घर में या घर से बाहर जाते समय मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जावे। अनावश्यक कहीं न जाऐं।