विश्व मातृभाषा दिवस पर परिचर्चा एवं प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार बूंदी के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस पर साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में शहर के नैनवा रोड स्थित शिक्षण संस्थान पर जागरूकता परिचर्चा के साथ भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जन चेतना परिचर्चा में कवि एवं व्याख्याता जय प्रकाश त्रिपाठी एवं लेखक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सर्वेश तिवारी मुख्य वक्ता रहे। साहित्यकारों ने विश्व मातृभाषा दिवस की प्रासंगिकता और महत्व से अवगत करवाया।
विश्व भाषा दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की जानकारी देते हुए जेपी त्रिपाठी ने वर्तमान समय में मातृभाषा के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने संस्कृत, हिंदी, राजस्थानी, हाड़ोती में कविता और गीतों के माध्यम से भाषा और बोली के अंतर को बताया। वहीं डॉ तिवारी ने संभागियों को भाषागत दक्षता जागृत करने के गुण सिखाए तथा मातृ भाषा में विविध सृजनात्मक लेखन व प्रकाशन प्रक्रिया से अवगत करवाया। उससे पूर्व डीके नागर ने आयोजन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा प्रभारी योगेंद्र सुमन ने स्वागत उद्बोधन से अतिथियों का अभिनंदन किया।
युवा स्वयंसेवक गोविंद प्रजापत ने बताया कि इस अवसर पर मेरी मातृभाषा मेरा स्वाभिमान विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर समर धाकड़, द्वितीय दीपक बैरवा और तृतीय स्थान पर योगेश और प्रिंस मीणा रहे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में वंशिका नामा तथा याशिका विजेता रहे विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा सहभागी गोविंद प्रजापत ने किया।