सहकारी समितियों के विस्तार पर हुई चर्चा परिचर्चा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बून्दी क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड मे सहकार सप्ताह के अन्तर्गत पर्यटन स्वास्थय, हरित उर्जा, प्लेटफार्म सहकारी समितियों, रसोई सहकारी समितियों और अन्य कल्पनिय क्षेत्रो में सहकारी समितयों का विस्तार विषय पर चर्चा की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पवन कुमार बैरागी अध्यक्ष बून्दी क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड थे । विशिष्ठ अतिथि रमेशचन्द वेष्णव रिटायर्ड नर्सिंग अधिकक्षक स्वास्थय विभाग , मोहन वैरागी रिटायर्ड आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, राकेश माहेश्वरी ,शिवराज धाभाई अध्यक्ष झरबालापुरा जी.एस.एस.एस एवं संचालक के.वि.एस.एस रहे । कार्यक्रम में सभी विषयों पर सभा मे उपस्थित सभी किसाना भाईयो को सरकार के द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजना के आरे में विस्तार से जानकारी दी गई। अन्त में प्रबंधक अनिल कुमार राजन द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर सभा का समापन किया गया।
