मध्य प्रदेश

भाजपा का सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जिले के सभी 26 मंडलों में धरना आंदोलन 5 मई को

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अभी हाल ही में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए ए वहीं पश्चिम बंगाल में पूर्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार भाजपा कार्यालय पर तोडफ़ोड़ आगजनी और वही ममता बनर्जी को हराने वाले सुकून अधिकारी के ऊपर प्राणघातक हमला तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं की जा रही निर्बल हत्या किए जाने के विरोध में भिंड जिला इकाई जिले के सभी 26 मंडलों में एक दिवसीय धरना दिनांक 5 मई को आंदोलन के माध्यम से विरोध प्रकट करेंगे द्य

भाजपा मीडिया सेंटर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में पार्टी जिला अध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर ने सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने.अपने मंडलों सार्वजनिक स्थानों या निजी स्थानों पर 1 घंटे के लिए सांकेतिक धरना देकर ममता बनर्जी के विरोध प्रकट करते हुए 20 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया जाएगा ए ज्यादा भीड़ भाड़ एकत्रित ना करते हुए मास्क एवं सैनिटाइजर के साथ 2 गज की दूरी बनाए रखना। भाजपा जिला अध्यक्ष गुर्जर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में स्थिति सामान्य होने के कारण यह धरना आयोजित किया जा रहा है और ममता बनर्जी खुद स्वयं अपने विधानसभा क्षेत्र नंदीग्राम से चुनाव हार चुकी हैं और यह बौखलाहट पार्टी कार्यकर्ताओं पर निकालकर जगह.जगह आगजनी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या कराकर पश्चिम बंगाल को अहिंसा की ओर ले जाने का काम कर रही हैं।