Hello
Sponsored Ads

धन्वंतरी जयंती महोत्सव-2021 के अंतर्गत धनवंतरी सम्मान व प्रबोधन कार्यक्रम सम्पन्न

Sponsored Ads

Sponsored Ads
Sponsored Ads
Sponsored Ads
Sponsored Ads

धन्वंतरी जयंती महोत्सव-2021 के अंतर्गत धनवंतरी सम्मान व प्रबोधन कार्यक्रम सम्पन्न

आयुर्वेद स्वस्थ्य व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा करता है-डॉ. देशबन्धु गोस्वामी

आयुर्वेद मानव जाति के लिए वरदान है- डॉ.सुशील प्रजापति

डॉ. सीपी श्रीवास्तव को धनवंतरी सम्मान-2021 से सम्मानित किया

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>>> धन्वंतरी जयंती के उपलक्ष में जिला इकाई आरोग्य भारती दतिया मध्यप्रदेश के तत्वावधान में धन्वंतरी जयंती महोत्सव-2021 के अंतर्गत धनवंतरी सम्मान व प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन सभागार सरस्वती विद्या मंदिर मुड़ियन का कुआं दतिया पर आयोजित किया गया।

आयोजित धन्वंतरी जयंती महोत्सव-2021 में मुख्यअतिथि डॉ. देशबंधु गोस्वामी होम्योपैथी चिकित्सक व विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में संलग्न समाजसेवी, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सुशील प्रजापति जिला आयुष अधिकारी दतिया, श्रीमती कविता समाधिया वरिष्ठ शिक्षाविद/ साथी संस्कृत भारती दतिया एवं डॉ. ओ.पी. दुबे सेवानिवृत्त आयुष अधिकारी दतिया रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिहर समाधिया अध्यक्ष जिला इकाई आरोग्य भारती दतिया ने की। कार्यक्रम का सफल व प्रभावी संचालन रामजीशरण राय सचिव आरोग्य भारती दतिया/ संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति दतिया द्वारा किया गया।

धन्वंतरी सम्मान समारोह व प्रबोधन कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में संतोष उपाध्याय संभागीय सचिव प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, शिक्षविद मनोज द्विवेदी व्याख्याता व जिला योग प्रभारी, आलोक गोस्वामी व्याख्याता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दतिया सम्मिलित रहे।

आयोजित धन्वंतरी जयंती महोत्सव-2021 का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर पूजन अर्चन कर किया गया। तदोपरांत सामूहिक रूप से उपस्थित अतिथियों व प्रतिभागियों द्वारा भगवान धन्वंतरी की वंदना का ससंगीत गायन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत आरोग्य भारती जिला इकाई के वरिष्ठ साथी तनमय मिश्रा शिक्षाविद, डॉ. प्रशांत शर्मा निजी चिकित्सक, डॉ. हितेंद्र पुरोहित आयुष अधिकारी, डॉ. अनूप श्रीवास्तव आयुर्वेद अधिकारी के साथ ही अन्य आरोग्य भारती जिला इकाई के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया।

भगवान धन्वंतरी के इस अभूतपूर्व आयोजन में उपस्थित सभी अतिथियों तथा प्रतिभागियों का स्वागत अध्यक्ष जिला इकाई दतिया हरिहर समाधिया द्वारा स्वागत भाषण के माध्यम से किया गया।

Related Post

कार्यक्रम में मुख्यअतिथि डॉ. देशबंधु गोस्वामी होम्योपैथी चिकित्सक द्वारा आरोग्य भारती जिला इकाई दतिया के संचालित कार्यक्रमों व प्रयासों की सराहना करते हुए आश्वस्त किया गया कि आरोग्य भारती के प्रयासों में सदैव सहयोगी रहेंगे साथ ही दतिया को स्वस्थ बनाने हेतु होम्योपैथी पद्धति से लाभान्वित करते रहेंगे।

विशिष्टअतिथि डॉ. सुशील प्रजापति जिला आयुष अधिकारी द्वारा जिले में संचालित विभागीय कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में आयुष जागरूकता के लिए संचालित करने की बात कही। आरोग्य भारती के आगामी कार्यक्रमों में विभागीय समन्वय व सहभागिता करने हेतु आश्वस्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित कर लोगों को आयुष के प्रति उन्मुख करने हेतु गतिविधियां आयोजित करेंगे। उन्होंने आयुर्वेद को मानव जाति के लिए वरदान बताया।

विशिष्टअतिथि श्रीमती कविता समाधिया शिक्षाविद के द्वारा आयुर्वेदिक सिद्धांतों को आचरण में लाने की महती आवश्यकता बताई साथ ही आयुर्वेद को घर-घर व जन-जन तक पहुँच बनाने की अपील की। आयुर्वेद की हम सब को आवश्यक जरूरत है ताकि लोग बिना साइड इफेक्ट के शरीर में व्याप्त रोगों को समाप्त कर सके और स्वस्थ्य हो सके।

विशिष्ट अतिथि डॉ. ओ.पी. दुबे ने विचार व्यक्त करते हुए “स्वस्थस्य स्वास्थ्य रक्षणः” को परिभाषित करते हुए आरोग्य भारती से आव्हान किया कि जिले भर में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाले समाजसेवी झोलाछाप चिकित्सकों का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजन किया जावे, जिसमें उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली स्थानीय स्तर पर सहज, सुलभ व सस्ती प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को दृष्टिगत हुए उनके समुदाय को स्वस्थ्य बनाने में सराहनीय योगदान को दृष्टिगत रखते हुए सम्मानित किया जाए। श्री दुबे ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण काल में आयुर्वेदिक औषधियों व काढ़े की महत्ता व लाखों नागरिकों को संक्रमण मुक्त किया। जब अन्य पैथी असफल रहीं तब आयुष औषधि एक मात्र कारगर साबित हुई। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद समग्र विज्ञान है आमजन तक इस की पहुंच बनाने की आवश्यकता है।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे हरिहर समाधिया द्वारा आरोग्य भारती के द्वारा किए जाने वाले प्रयासों को प्रस्तुत करते हुए उपस्थित समस्त अतिथियों द्वारा दिए गए सुझावों को आगामी कार्यक्रमों व गतिविधियों में समाहित करने की बात कही। भगवान धन्वंतरि पर व्यापक विचार व्यक्त किए।

निर्णायक मंडल द्वारा चयनित धन्वंतरि जयंती महोत्सव-2021 में धनवंतरी सम्मान-2021 डॉ. सी.पी. श्रीवास्तव चिकित्सक होम्योपैथी दतिया को उनके द्वारा जरूरतमंद समाज को प्रदान की जाने वाली सेवाओं व सराहनीय प्रयासों को रेखांकित करते हुए प्रदान दिया गया। सम्मानित होने के उपरांत डॉ. सी.पी.श्रीवास्तव ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि जरूरतमंदों को सेवाएँ देना अनवरत जारी रहेगा।

आयोजित समारोह में मुख्यवक्ता संतोष उपाध्याय द्वारा अपने प्रभावी उद्बोधन में बताया कि आरोग्य भारती व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश सरकार के आव्हान पर अंकुर अभियान के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लगभग 3500 औषधि पौधों का रोपण किया गया। जिला योग प्रभारी मनोज द्विवेदी द्वारा उपस्थित सभी से स्वस्थ्य रहने के लिए दिनचर्या में योग को प्रमुखता देने की बात कही और योग को बढ़ावा देने के लिए स्वयं जागरूक होकर व अन्य को प्रेरित करने की अपील की। डाइट प्रशिक्षक आलोक गोस्वामी द्वारा आलोक भारती की जिला इकाई के गठन प्रक्रिया से लेकर अब तक संपन्न गतिविधियों की व्यापक जानकारी देते हुए और प्रभावी बनाने हेतु लोगों उपस्थित साथियों से उनके अनुभव विचार जाने की अपील की।

कार्यक्रम में संस्कृत भारती के ऋषिराज मिश्र शिक्षविद द्वारा किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित करते हुए उन्हें जिला इकाई द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सफल व प्रभावी संचालन करते हुए समाजसेवी रामजीशरण राय द्वारा सभी से जिला इकाई आरोग्य भारती के प्रयासों में सहभागी बनने व दतिया जिले को स्वस्थ्य व पोषण बनाने हेतु अपने-अपने स्तर पर व्यापक जागरूकता के प्रयासों में सहभागी बनने व सभी से औषधीय पौधों के रोपण व संरक्षण का आव्हान किया।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. आलोक श्रीवास्तव सहसचिव आरोग्य भारती जिला इकाई दतिया द्वारा जिला इकाई गठन से पूर्व के अनुभवों से लेकर अब तक की जानकारी देते हुए उपस्थित अतिथियों, प्रतिभागी साथियों, जिला इकाई प्रान्त इकाई के साथियों व सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य व स्टाफ का आभार व्यक्त किया साथ ही अपेक्षा की, कि आगामी समय में भी इसी प्रकार का सहयोग व मार्गदर्शन हम लोगों को प्राप्त होता रहेगा। उक्त जानकारी समाजसेवी व साथी आरोग्य भारती श्रीमती श्वेता गोरे ने दी।

Sponsored Ads
Share
Prashant Gupta

Published by
Prashant Gupta

Recent Posts

वीडिया वायरल मामले में भृत्य निलंबित, एफआईआर के निर्देश

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा तहसील कार्यालय श्योपुर में पदस्थ भृत्य श्रीमती गीता… Read More

19 hours ago

भैंस चराने पर मारपीट करने वाले आरोपियों को 06-06 माह सश्रम कारावास की सजा

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>सी.जे.एम. न्यायालय श्योपुर द्वारा भैस चराने की बात पर मारपीट करने वाले आरोपियों को… Read More

2 days ago

सहायक सचिव के साथ मारपीट पर न्यायालय उठने तक की सजा

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> सी.जे.एम. न्यायालय श्योपुर द्वारा सहायक सचिव के साथ मारपीट करने के दो आरोपियों… Read More

2 days ago

पखवाडे भर से संचालित समर कैम्प का समापन

 श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>सीएम राईज विद्यालय श्योपुर में विद्यार्थियों की रचनात्मकता, सृजनशीलता, कला एवं खेल आदि कौशलो… Read More

2 days ago

प्री-मानसून लाइन मेंटीनेंस के चलते इन क्षेत्रो में बंद रहेगी बिजली

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>प्री-मानसून लाइन मेंटीनेंस के चलते विभिन्न क्षेत्रो में विधुत की आपूर्ति बंद रहेगी, इस… Read More

2 days ago

मानव अस्तित्व के लिए प्रकृति संरक्षण जरूरी है: डॉ संदीप यादव

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बढ़ते हुए पर्यावरण प्रदूषण एवं बिगड़ते प्रकृति संतुलन ने मानव जीवन… Read More

1 week ago
Sponsored Ads

This website uses cookies.