ताजातरीनराजस्थान

तारागढ की पहाडी पर स्थित चामुंडा माता व डोबरा महादेव के भक्तो ने लगाई ढोक

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-सावन का महिना शुरू होते ही बून्दी में लोकानुरंजन के लिए मेलें शुरू हो जाते हैं। प्रतिवर्ष सावन की अष्टमी को आयोजित होने वाले चामुंडा व डोबरा मेला इस वर्ष भी तारागढ की पहाडी पर आयोजित हुआ। इस दौरान भक्तो ने तारागढ की पहाडी पर स्थित चामुंडा माताजी व डोबरा महादेव के दर्शनो का लाभ लेकर बूंदी व अपने परिवारजनो के लिये मंगलकामना की। शुक्रवार सुबह 6 बजे श्रावण माह की जया अष्टमी पर तारागढ़ दुर्ग की पहाड़ी पर स्थित आराध्य देवी चामुंडा माता की विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोंचार के साथ पूजा अर्चना कर पूर्व राज परिवार के सदस्य वंशवर्धन सिंह बून्दी ने मेले का शुभारंभ किया। चामुंडा माताजी मंदिर के पुजारी विजय कुशवाहा और अक्षय कुशवाहा ने बताया कि मेले से पूर्व गुरूवार शाम को चामुंडा माता परिसर मे भव्य जागरण के बीच भजन सन्ध्या आयोजित की गई। वहीं डोबरा महादेव के पुजारी पं. अभिषेक बृजवासी ने बून्दी महाराव राजा वंशवर्धन सिंह से महादेव का अभिषेक करवाकर भांग-धतूरा, पुष्प मालाओं से डोबरा महादेव का भव्य श्रृंगार करवाया। इस अवसर पर पुजारी परिवार के साथ सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक, शिक्षाविद् सिल्विन क्वाड्रोस, चित्रकार विजय सिंह सोलंकी, पर्यटन से जुड़े जोगेंद्र सिंह हाड़ा, राजवीर सिंह हाड़ा, कुलदीप सिंह अजेता, पल्लव कुमावत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाआरती में शामिल हुए।
श्रावण माह की जया अष्टमी पर सुबह से ही शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से भक्त दलेलपुरा, बोरखंडी व बालचंद पाडा पहाडी के रास्ते दोनो मंदिरो तक जयकारे लगाते हुये पहुंचे। इस दौरान तारागढ की पहाडी पर स्थित चामुडा माता मंदिर व डोबरा महादेव मंदिर मे दर्शन कर बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं ने मनोकामनाएं मांगी। इस दौरान लोगों ने आईसक्रीम, चाट, पकौडी, खिलोनो की दुकानो से खरीददारी तक मेले का लुत्फ उठाया। वही शाम के समय नाहर के चोहटटे मे रियासतकाल के समय से लगने वाले मेले की श्रृंखला मे आईसक्रीम, चाट, पकौडी, खिलोनो की दुकानो लगी जहां भी शहरवासियो ने खरीददारी का लुत्फ उठाया।