ताजातरीन

गामछ में किया एक करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण

बूंदी.KrishnakanatRathore/ @www.rubarunews.com>>तालेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गामछ के कणा गांव में एक करोड रुपए की लागत होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण बूंदी विधायक अशोक डोगरा तथा तालेड़ा पंचायत समिति प्रधान राजेश रायपुरिया ने किया। यहां विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करते हुए बूंदी विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि भले ही हम विपक्ष में है लेकिन बूंदी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी। साथ ही रायपुरिया ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास की बात करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे विधायक डोगरा व प्रधान रायपुरिया का सरपंच नरेंद्र गुर्जर की अगुवाई में स्थानीय ग्रामीणों ने माल्यार्पण व साफा बंधवाकर भावभीना स्वागत एवं अभिनंदन किया। सरपंच नरेंद्र गुर्जर ने बताया कि गामछ से कणा तक 32 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित डामर सड़क के लोकार्पण के साथ ही गामछ के देवनारायण भगवान मंदिर से नॉर्दर्न बाईपास तक बनने वाली 35 लाख रुपए की सीसी सडक का शिलान्यास किया गया। वहीं गामछ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10 लाख 99 हजार के विकास कार्यों तथा हनुमान जी के मंदिर के सड़क किनारे 10 लाख रुपए की लागत से नाली निर्माण साहित्य विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी बूंदी विधायक अशोक डोगरा तथा प्रधान राजेश रायपुरिया ने किया। इस दौरान केशवरायपाटन वाइस चेयरमैन गणेश गुर्जर, सरपंच नरेंद्र गुर्जर, गामछ प्रिंसिपल शिवानी चोधरी, चंबल परियोजना सदस्य धर्मराज गुर्जर, ग्राम रोजगार सहायक बनवारी लाल केवट सहित कई स्थानीय ग्रामवासी मौजूद रहे।