दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने विश्व दृष्टि दिवस मनाया
नईदिल्ली .Desk/ @www.rubarunews.com>>सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) ने अपने से संबद्ध संस्थानों के माध्यम से, नेत्र जांच, सेमिनार, जागरूकता कार्यक्रम और वेबिनार जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन 20 से अधिक स्थानों पर करके देश भर में विश्व दृष्टि दिवस मनाया।
विश्व दृष्टि दिवस के आयोजन का मुख्य आकर्षण राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (एनआईईपीआईडी) हैदराबाद और सीआरसी लखनऊ में था, जहां बच्चों और उनके माता-पिता की आंखों की नि:शुल्क जांच की गई। इसी प्रकार अन्य राष्ट्रीय संस्थानों, सीआरसी और अन्य संबद्ध संस्थानों ने विश्व दृष्टि दिवस मनाया।